इस्लामाबाद/वाशिंगटन:
पाकिस्तानी पत्रकार यैयद सलीम शहजाद की हत्या के मामले को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच वाक युद्ध छिड़ गया जब एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी सरकार पर आरोप मढ़ दिए। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए पत्रकार की हत्या को पाक सरकार की मंजूरी मिले होने की बात कही और संवाददाताओं से कहा, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं देखा जो इस रिपोर्ट को गलत ठहराता हो। इसके साथ ही पेंटागन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जैसा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में हाल ही में प्रकाशित हुआ है, उस संबंध में उन्होंने पाक सरकार या आईएसआई की संलिप्तता होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं देखे हैं। इस अमेरिकी अखबार ने खबर दी थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एशिया टाइम्स ऑनलाइन के पत्रकार शहजाद की हत्या का आदेश दिया था ताकि सेना के बारे में नए खुलासे न हो सकें। मुलेन की टिप्पणी से अमेरिका-पाकिस्तान के संबंधों में और तल्खी आ सकती है। ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शहजाद, अमेरिका, पाक, वाक युद्ध