वाशिंगटन:
अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादी मानव जीवन का पूरी तरह अनादर करते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, अमेरिका काबुल के इंटरकांटिनेंटल होटल पर आतंकवादी हमले की निंदा करता है। एक बार फिर से जाहिर हो गया कि आतंकवादी मानव जीवन का पूरी तरह से अनादर करते हैं। प्रवक्ता ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को सुरक्षित बनाने के लिए अमेरिका पूरा सहयोग देता रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, काबुल, आतंकवादी