विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

अमेरिका दुनिया का चौकीदार, लेकिन उचित व्यवहार नहीं पाता : डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका दुनिया का चौकीदार, लेकिन उचित व्यवहार नहीं पाता : डोनाल्‍ड ट्रंप
डोनाल्‍ड ट्रंप का फाइल फोटो...
वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि अमेरिका दुनिया का चौकीदार है और अन्य देशों की हिफाजत करता है, लेकिन उसे वाजिब सम्मान नहीं मिलता और इसके साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार होता है। साथ ही उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को अपने कामकाज विदेशों में कराने पर गंभीर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी।

हम अपनी नौकरियां वापस लाने जा रहे हैं : ट्रंप
उन्होंने कहा, 'हम अपनी नौकरियां वापस लाने जा रहे हैं और हम अपनी नौकरियां बनाए रखने जा रहे हैं। हम कंपनियों को जाने नहीं दे रहे।' ट्रंप ने कहा कि अब यदि वे अलग-अलग राज्यों में जाना चाहते हैं तो शुभकामना, प्रतिस्पर्धा करें, लेकिन जब वे विभिन्न देशों में जाना शुरू करेंगे और उन देशों में जो अपनी मुद्रा का अवमूल्यमन करते हैं और हमारी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा कर पाने को मुश्किल बनाते हैं तो ऐसा नहीं होने जा रहा।

ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को दी अपनी पहली सबसे बड़ी चेतावनी
ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को अपनी पहली सबसे बड़ी चेतावनी में कहा कि यदि वे अपना काम जैसे-तैसे करना चाहते हैं तो इसका बहुत गंभीर अंजाम होगा। उन्होंने कहा कि देशों द्वारा अमेरिका का सम्मान किए जाने और निष्पक्ष व्यवहार किए जाने की जरूरत है। वह अन्य देशों को अमेरिका का फायदा नहीं उठाने देंगे। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका दुनिया का चौकीदार है और हम अन्य देशों की हिफाजत करते हैं।' उन्होंने इंडियाना प्राइमरी जीतने के बाद अपने विजय भाषण में कहा कि लेकिन वे हमारा सम्मान नहीं करते और वे हमारा ध्यान नहीं रखते और वे कई मामलों में हमसे सही व्यवहार नहीं करते। इस जीत के बाद उन्हें पार्टी का संभावित उम्मीदवार घोषित किया गया।

ट्रंप बोले, कई देशों से हमारे अच्छे संबंध हैं
उन्‍होंने कहा, 'हम अविश्वसनीय रूप से अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें हमारे साथ निष्पक्ष ढंग से व्यवहार करना होगा।' उन्होंने कहा, 'और मैं आपसे कहूंगा कि वे हमें अभी की तुलना में ज्यादा पसंद करेंगे। वे हमारा सम्मान करने जा रहे हैं।' ट्रंप ने कहा, 'कई देशों से हमारे अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्हें हमारा सम्मान करना होगा और उन्हें समझना होगा कि हम कहां से आते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम तीसरी दुनिया के करीब आ गए हैं। हम आईएसआईएस से निपटने जा रहे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, Republican Party, Donald Trump, USA