विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

लीबिया में विद्रोहियों को हथियार देगा अमेरिका!

वाशिंगटन: अमेरिका ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय लीबिया के तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी के खिलाफ संघर्ष कर रहे विद्रोहियों को हथियार उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा, "हथियार उपलब्ध कराने का विकल्प भी विचाराधीन विकल्पों में शामिल है।" लीबिया में मानवाधिकारों का सम्मान करने वाली लोकतांत्रिक सरकार का गठन सुनिश्चित कराने के लिए अमेरिकी सरकार यहां के विपक्षी दलों से सम्पर्क कर रही है। कार्ने ने कहा कि लीबिया के लोग जो चाहते हैं हम उससे सहमत हैं। उन्होंने कहा, "पूर्वी लीबिया के डाक घर में हथियारों की खेप भेजने जैसा कोई तरीका अभी जल्दबाजी होगी। हमें मौजूदा विकल्पों से आगे बढ़ने की जरूरत नहीं है।" विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने कहा कि फिलहाल विद्रोहियों को हथियार भेजना कोई कानूनी विकल्प नहीं है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 27 फरवरी के अपने प्रस्ताव में लीबिया के सभी समूहों पर हथियार प्रतिबंध लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, विद्रोही, संघर्ष विचार