वाशिंगटन:
अमेरिका ने भारत की राजधानी दिल्ली में बुधवार को उच्च न्यायालय के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट को 'कायरतापूर्ण' हमला करार दिया। साथ ही अमेरिका ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ खड़ा है। ज्ञात हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नम्बर पांच के बाहर हुए बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 91 लोग घायल हो गए। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि अमेरिका इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है और इस कायरतापूर्ण हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है। प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, "अमेरिकी सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है, जिसमें हमारे नागरिकों की सुरक्षा भी शामिल है और हम भारत को किसी तरह की सहायता के लिए हम तैयार हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, विस्फोट, कायरतापूर्ण