विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

उत्तर कोरिया पर दबाव डालता रहेगा अमेरिका : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा ट्रंप के पास एक अतुलनीय टीम है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसने गठबंधन सहयोगियों और दुश्मनों का सामना करके शानदार सफलतायें हासिल की हैं.  

उत्तर कोरिया पर दबाव डालता रहेगा अमेरिका : व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर अधिकतम आर्थिक और कूटनीतिक दबाव डालना जारी रखेगा, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘सभी विकल्प खुले होने’ की अपनी नीति पर कायम हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'ट्रंप के पास एक अतुलनीय टीम है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसने गठबंधन सहयोगियों और दुश्मनों का सामना करके शानदार सफलतायें हासिल की हैं.' उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘हम उसे एक टीम के तौर पर करते रहने जा रहे हैं जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम उत्तर कोरिया जैसे देशों पर अधिकतम आर्थिक और कूटनीतिक दबाव डालते रहेंगे. हम ऐसा करते रहना जारी रखेंगे लेकिन इसके साथ ही राष्ट्रपति अपने सभी विकल्प खुले रखने जा रहे हैं. हमारी स्थिति नहीं बदली है. यह बेहद तर्कसंगत है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com