विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2011

भारत में एच1बी, एल1 वीजा का दुरुपयोग : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कामकाज के सिलसिले में जारी किए जाने वाले एच1बी और एल वीजा के भारत में दुरुपयोग के कुछ मामले सामने आए हैं। दूतावास संबंधी मामलों के सहायक विदेश मंत्री जेनिस जैकब्स ने संवाददाताओं को बताया, भारत स्थित हमारे दूतावास इस तरह के वीजा के दुरुपयोग से अवगत हैं और वे इस बात को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं कि यह दुरुपयोग जारी नहीं रहे। जैकब्स ने कहा, वहां (भारत में) नासकॉम और अन्य व्यवसायिक संगठनों के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। मैंने हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान उनसे बात की थी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, हम दुनिया भर में जारी किए जाने वाले एच1बी और एल वीजा में से 50 फीसदी से ज्यादा भारत के लिए जारी करते हैं। इस तरह से इन दोनों वीजा ने भारतीयों को फायदा पहुंचाया है। जैकब्स ने बताया कि भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने में अमेरिका की बहुत रुचि है। जैकब्स ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह वीजा इसका हिस्सा है, इसलिए हम ऐसे लोगों को नहीं चाहते, जो प्रणाली का दुरुपयोग कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com