विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2013

सीरियाई विद्रोहियों को मदद दे रहा अमेरिका : न्यूयार्क टाइम्स

वाशिंगटन: अमेरिका हालांकि सीरिया में सीधे तौर पर दखल से इनकार करता रहा है और विद्रोहियों को सिर्फ राजनीतिक समर्थन देने की बात कहता है, लेकिन अमेरिका के ही प्रमुख समाचार पत्र 'न्यूयार्क टाइम्स' का दावा है कि वह सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के लिए संघर्षरत विद्रोहियों को हथियार मुहैया करा रहा है।

समाचार पत्र के अनुसार, अमेरिका इसके लिए तुर्की तथा अरब देशों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है, ताकि वे सीरियाई विद्रोहियों तक उसे पहुंचा सकें। इस बीच, अमेरिकी प्रशासन ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि वह सीरियाई विद्रोहियों को सिर्फ 'गैर-घातक सहायता' मुहैया करा रहा है। उसने समाचार-पत्र की रिपोर्ट पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।

समाचार पत्र ने अपनी रपट में कहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी, सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने सऊदी अरब, कतर तथा जॉर्डन सहित अरब देशों की सरकारों की हथियार खरीदने में मदद की है, ताकि वे सीरियाई विद्रोहियों तक पहुंचाए जा सकें।

'न्यूयार्क टाइम्स' ने अमेरिकी सरकार, सीरियाई विद्रोहियों तथा तुर्की के विपक्षी नेताओं के सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा है कि हाल के कुछ महीनों में हथियारों की आपूर्ति बढ़ी है।

समाचार पत्र के अनुसार, बीते साल नवंबर के बाद मालवाहक विमानों की आवाजाही बढ़ी है। समाचार पत्र ने स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अधिकारी हग ग्रिफिथ्स के हवाले से लिखा है कि हथियारों की आपूर्ति करने वाले विमानों की आवाजाही बेहद सुनियोजित व गुप्त तरीके से हो रही है। ग्रिफिथ्स अवैध हथियारों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की निगरानी करते हैं।

उधर, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उन्हें 'न्यूयार्क टाइम्स' की रिपोर्ट के बारे में जानकारी है, लेकिन वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि अमेरिका ने सीरिया में असद सरकार पर 'अविश्वास' जताते हुए उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए संघर्षरत विद्रोहियों को राजनीतिक समर्थन देने की बात कही है। वहीं, रूस ने बार-बार सीरिया में सत्ता परिवर्तन के लिए किसी भी बाहरी हस्तक्षेप के खिलाफ चेताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूयार्क टाइम्स, अमेरिका, सीरीया, विद्रोहियों को मदद, Support To Protestors, US Help, New York Times
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com