विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2025

भारत का ये राज्य है दुनिया भर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक, टॉप 52 की लिस्ट में हासिल किया चौथा स्थान

खास बात ये है कि भारत का असम इन 52 डेस्टिनेशन्स की सूची में चौथे पायदान पर है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारतीय राज्य को "सांस्कृतिक रूप से अलग और तुलनात्मक रूप से भीड़-रहित क्षेत्र" के रूप में बताया है.

भारत का ये राज्य है दुनिया भर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक, टॉप 52 की लिस्ट में हासिल किया चौथा स्थान
भारत का असम बना दुनिया के बेस्ट 10 डेस्टिनेशन्स में एक

असम ने न्यूयॉर्क टाइम्स ट्रैवल की 2025 में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों (Best places to visit) की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है. आउटलेट ने कुछ दिन पहले इस साल घूमने के लिए बेस्ट 52 जगहों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में थाईलैंड से लेकर ग्रीनलैंड तक जैसे डेस्टिनेशन्स शामिल हैं. खास बात ये है कि भारत का असम इन 52 डेस्टिनेशन्स की सूची में चौथे पायदान पर है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारतीय राज्य को "सांस्कृतिक रूप से अलग और तुलनात्मक रूप से भीड़-रहित क्षेत्र" के रूप में बताया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया यह क्षेत्र "2025 में एक बड़े विस्तार के लिए तैयार है जो इसकी क्षमता को चौगुना कर देगा और इसे पूरे क्षेत्र में मजबूत संबंध स्थापित करने की अनुमति देगा." आउटलेट ने लिखा, "म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं के पास एक पहाड़ी राज्य असम लंबे समय से पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार रहा है, जो एक दूरस्थ, सांस्कृतिक रूप से अलग और तुलनात्मक रूप से भीड़-रहित क्षेत्र है जो देश की मुख्य भूमि से एक धागे की तरह लटका हुआ है."

ये हैं खास जगहें

राज्य की "अंतरराष्ट्रीय मान्यता और बढ़ी हुई पहुंच" की प्रशंसा करते हुए, इसने कुछ स्थानों पर प्रकाश डाला, जहां यात्री असम में जा सकते हैं. आगे कहा गया, "2024 में, चराइदेव मोइदम, या असम के पिरामिड, को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित किया गया था. 13वीं और 19वीं शताब्दी के बीच अहोम राजवंश के दौरान निर्मित ये प्राचीन दफन टीले, क्षेत्र की शाही विरासत और आध्यात्मिक सार की एक अनूठी झलक पेश करते हैं.".

साथ ही कहा कि, "यात्री राज्य के विश्व प्रसिद्ध चाय बागानों और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा भी कर सकते हैं, जहां लुप्तप्राय एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं."

आउटलेट ने राज्य के बेहतर बुनियादी ढांचे का भी उल्लेख किया, जिसमें नई सड़कें शामिल हैं, जिससे वहां पहुंचना और भी आसान हो गया है. इसमें कहा गया है, "असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी को सेवा प्रदान करने वाले हवाई अड्डे का 2025 में बड़े पैमाने पर विस्तार किया जाएगा, जिससे इसकी क्षमता चार गुना बढ़ जाएगी और यह पूरे क्षेत्र में मजबूत संपर्क स्थापित कर सकेगा."

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 2025 में घूमने के लिए टॉप 10 स्थानों की सूची यहां दी गई है.

1.जेन ऑस्टेन का इंग्लैंड

2.गैलापागोस द्वीप समूह

3.न्यूयॉर्क शहर के संग्रहालय

4.असम, भारत

5.व्हाइट लोटस' थाईलैंड

6.ग्रीनलैंड

7.ऐक्स-एन-प्रोवेंस, फ्रांस

8.सन वैली, इडाहो

9.लुम्बिनी, नेपाल

10.सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com