न्यूयॉर्क:
उत्तर-पूर्वी अमेरिका और कनाडा में आए भीषण बर्फीले तूफान में 10 लोग मारे गए हैं। कुछ इलाके तीन तीन फुट बर्फ में दब गए हैं तथा सात लाख घरों में बिजली गुल है।
पोर्टलैंड और मायने में रिकॉर्ड बर्फबारी हुई, जहां घरों के बाहर 32 इंच तक बर्फ की मोटी चादर जम गई है। कनेक्टिकट में तीन फुट बर्फ गिरी है, जिसके चलते जिंदगी पूरी तरह ठहर गई है। भीषण बर्फबारी के कारण सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं, हवाई अड्डे बंद हैं, बिजली आपूर्ति ठप है और पांच लाख लोग बिना बिजली के भयंकर ठंड में रहने को मजबूर हैं।
इनमें से मैसाचुसेट्स में चार लाख, रोहड आयलैंड में एक लाख 86 हजार तथा कनेक्टिकट में करीब 39 हजार लोग बिना बिजली के हैं। कनेक्टिकट के गवर्नर डेनेल पी मेलोय के हवाले से स्थानीय मीडिया में बताया गया है कि इस तूफान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने बताया कि इलाकों में से बर्फ हटाने में कई दिन का समय लगेगा। उन्होंने साथ ही बताया कि जिन इलाकों में बिजली नहीं है, वहां हीटिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।
फ्लाइटएवेयर के अनुसार शनिवार को 2200 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और पिछले दो दिनों में 5800 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। आज भी कई उड़ानों को रद्द किए जाने की आशंका है। बोस्टन के लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा कनेक्टिकट के ब्राडले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद रखा गया है। अकेले अमेरिका में तूफान के कारण एक 11-वर्षीय बच्चे समेत सात लोग मारे गए हैं। कनाडा के आंतोरियो में तीन लोगों की मौत हो गई।
पोर्टलैंड और मायने में रिकॉर्ड बर्फबारी हुई, जहां घरों के बाहर 32 इंच तक बर्फ की मोटी चादर जम गई है। कनेक्टिकट में तीन फुट बर्फ गिरी है, जिसके चलते जिंदगी पूरी तरह ठहर गई है। भीषण बर्फबारी के कारण सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं, हवाई अड्डे बंद हैं, बिजली आपूर्ति ठप है और पांच लाख लोग बिना बिजली के भयंकर ठंड में रहने को मजबूर हैं।
इनमें से मैसाचुसेट्स में चार लाख, रोहड आयलैंड में एक लाख 86 हजार तथा कनेक्टिकट में करीब 39 हजार लोग बिना बिजली के हैं। कनेक्टिकट के गवर्नर डेनेल पी मेलोय के हवाले से स्थानीय मीडिया में बताया गया है कि इस तूफान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने बताया कि इलाकों में से बर्फ हटाने में कई दिन का समय लगेगा। उन्होंने साथ ही बताया कि जिन इलाकों में बिजली नहीं है, वहां हीटिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।
फ्लाइटएवेयर के अनुसार शनिवार को 2200 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और पिछले दो दिनों में 5800 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। आज भी कई उड़ानों को रद्द किए जाने की आशंका है। बोस्टन के लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा कनेक्टिकट के ब्राडले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद रखा गया है। अकेले अमेरिका में तूफान के कारण एक 11-वर्षीय बच्चे समेत सात लोग मारे गए हैं। कनाडा के आंतोरियो में तीन लोगों की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं