विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

अमेरिका : पेंटागन के पूर्व वरिष्‍ठ सलाहकार ने की पाकिस्‍तान को 'दंडित' करने की वकालत

अमेरिका : पेंटागन के पूर्व वरिष्‍ठ सलाहकार ने की पाकिस्‍तान को 'दंडित' करने की वकालत
अमेरिकी रक्षा विभाग का कार्यलय पेंटागन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: पेंटागन के एक पूर्व उच्च अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान को अमेरिका के हितों को कमजोर करने से रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन को चाहिए कि वह इस देश (पाकिस्तान) को दिया गया गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा निलंबित करे तथा उसे सैन्य और वित्तीय सहायता देना बंद कर दे. इस अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन अपनी अफगान-पाक नीति तैयार कर रहा है. वर्ष 2009-2014 तक पेंटागन के वरिष्ठ सलाहकार रहे क्रिस्टोफर डी कोलेंडा ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की छलपूर्ण नीति पर प्रकाश डालते हुये लिखे गए एक लेख में कहा, ‘‘पहले कदम के रूप में, ट्रंप प्रशासन को पाकिस्तान को दिया गया गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा निलंबित कर देना चाहिए और उसे सैन्य और वित्तीय सहायता देना बंद कर देना चाहिए.’’ उन्होंने ‘द हिल’ में प्रकाशित इस लेख में कहा, ‘‘हमें पाकिस्तान के प्रभाव में आना बंद कर देना चाहिए. अब समय आ गया है जब अमेरिका को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में गरिमा लानी चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस तरह की कार्रवाई पाकिस्तान को अफगान तालिबान के खिलाफ रवैया अपनाने के लिए बाध्य नहीं करेगी तो जरूरत पड़ने पर अमेरिका को अधिक दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना चाहिए.’’ कोलेंडा वर्तमान में सीएनएएस में सहायक वरिष्ठ फेलो और सेंटर फॉर ग्लोबल पॉलिसी में एक वरिष्ठ फेलो हैं.

उन्होंने कहा कि यहां तक कि 1990 के दशक में अमेरिकी नेतृत्व वाली मजबूत प्रतिबंध व्यवस्था के अंतर्गत रहते हुए भी पाकिस्तान कश्मीर और अफगानिस्तान में विद्रोही गतिविधियों का समर्थन कर रहा था और वह अभी भी अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है. कोलेंडो ने कहा कि अमेरिका को इस तथ्य को समझना चाहिए कि वह भारत, पाकिस्तान, ईरान और अन्य देशों के अफगानिस्तान में प्रतिस्पर्धी हितों को समायोजित नहीं कर सकता और बजाय इसके अमेरिका को अफगानिस्तान में हस्तक्षेप नहीं करने की प्रतिबद्धता के लिए क्षेत्रीय तटस्थता की अफगान घोषणा पर वापस आना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘इन समझौतों की निगरानी करने और इन्हें लागू करने के लिए संभवत: संयुक्त राष्ट्र के तहत एक क्षेत्रीय मंच की जरूरत होगी. इस तरह से कोई भी क्षेत्रीय शक्ति अफगानिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकेगी और अफगान अधिकारी क्षेत्रीय शक्तियों का एक दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल कम से कम कर पाएंगे.’’ पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने सुझाया कि एक बार अफगानिस्तान में स्थायी शांति कायम हो जाने के बाद अमेरिका को पाकिस्तान के लिए ‘‘पीस डिविडेंड’’ देने पर विचार करना चाहिए. कोलेंडो ने कहा, ‘‘इस ‘पीस डिविडेंड’ में सहायता की बहाली और नागरिक-परमाणु समझौते पर विचार शामिल हो सकता है.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, America, पाकिस्‍तान, Pakistan, सैन्य और वित्तीय सहायता, Military And Financial Aid, पेंटागन के एक पूर्व उच्च अधिकारी, Former Top Pentagon Official, ट्रंप प्रशासन, Trump Administration, गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा, Non-NATO Ally Status, क्रिस्टोफर डी कोलेंडा, Christopher D Kolenda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com