विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2011

अमेरिका ने 24 जहाजरानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए

वाशिंगटन: अमेरिका के वित्त विभाग ने ईरान के मिसाइल कार्यक्रमों में संलिप्त व्यवसायी निकायों से संबंध रखने वाली 24 जहाजरानी कंपनियों पर पाबंदी लगा दी है। इनमें 20 कंपनियां हांककांग की हैं। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान शिपिंग लाइंस (आईआरआईएसएल) और ईरानी रक्षा मंत्रालय एयरोस्पेस औद्योगिक प्राधिकरण (एआईओ) की दो इकाइयां तेहरान के मिसाइल कार्यकमों में संलिप्त हैं। इनके साथ काम करने वाली जहाजरानी कंपनियों पर पाबंदी लगाई गई है। अमेरिका की ओर से उठाया गया यह कदम कथित तौर पर परमाणु हथियार विकसित कर रहे ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जहाजरानी कंपनी, ईरान