विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं : अमेरिकी अधिकारी

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं : अमेरिकी अधिकारी
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को सभी आतंकी समूहों को निशाना बनाना चाहिए और इनमें उन समूहों को भी शामिल किया जाना चाहिए, जो उसके पड़ोसी देशों को निशाना बनाते हैं. हालांकि साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं बना रहा है.

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम किसी किस्म के प्रतिबंध के बारे में नहीं सोच रहे.' हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत जाल्मे खलीलजाद ने एक बयान में कहा था कि अब अमेरिका को पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के विकल्प पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

खलीलजाद के इस बयान से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर टोनर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम उस कगार पर हैं.' उन्होंने कहा, 'मेरे कहने का अर्थ है कि हम पाकिस्तान सरकार के उच्च स्तरीय लोगों के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं और इन सभी वार्ताओं में मूल बिंदु यह होता है कि पाकिस्तान को सभी आतंकी समूहों को निशाना बनाना चाहिए. इनमें वे आतंकी समूह भी शामिल होने चाहिए, जो पाकिस्तान के पड़ोसी देशों को निशाना बनाते हैं. पाकिस्तान को आतंकी समूहों के ठिकानों को नष्ट करना चाहिए और मैं आपको भी यही बताने की कोशिश कर रहा था.'

टोनर ने कहा, 'पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से जो प्रतिक्रिया हमें मिली है, वह यह है कि उन्होंने ऐसा करने के अपने इरादों के बारे में हमें आश्वासन दिया है. हम उनके द्वारा उठाए गए कुछ कदमों से, अफगानिस्तान सीमा पर कुछ आतंकवाद रोधी अभियानों से प्रोत्साहित हुए हैं. हम इन प्रयासों को बढ़ाने के लिए और आतंकी समूहों पर ज्यादा दबाव बनाने के लिए उनके साथ काम करना जारी रखेंगे.'

हाल ही में भारत और बांग्लादेश यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जॉन केरी द्वारा की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए टोनर ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तानी धरती से आतंकी गतिविधियों का संचालन करने वाले सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत के संदर्भ में पाकिस्तान के नेतृत्व और सैन्य नेतृत्व के साथ बेहद स्पष्ट वार्ताएं कर चुका है.

उन्होंने कहा, 'हम लगातार उनके साथ ये चर्चाएं कर रहे हैं. हमने इस संदर्भ में कुछ प्रयासों की प्रगति देखी है. आगे बढ़ते हुए हम ये वार्ताएं जारी रखेंगे. आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना, उन्हें उखाड़ फेंकना और उन्हें नष्ट कर देना पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के ही हित में है.'

टोनर ने कहा, 'हमारा अंतिम लक्ष्य यही है कि हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता देखना चाहते हैं और इसमें पाकिस्तान की ओर से प्रयास और अफगानिस्तान की काबिलियत की अपनी भूमिका है. हम चाहते हैं कि अफगान सरकार अपनी जनता को स्थिरता और सुरक्षा उपलब्ध करवाए. हमारे प्रयास इसी पर केंद्रित हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, आतंकवाद, आतंकी समूह पर कार्रवाई, मार्क टोनर, America, Pakistan, Terrorism, Mark Toner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com