विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2021

सहयोगियों से संबंध मजबूत करेगा अमेरिका, एक बार फिर दुनिया से जुड़ेगा : जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका की कूटनीति पटरी पर लौट आई है और उनका प्रशासन अपने साझेदारों के साथ संबंधों में सुधार करके देश को एक बार फिर दुनिया से जोड़ेगा.

सहयोगियों से संबंध मजबूत करेगा अमेरिका, एक बार फिर दुनिया से जुड़ेगा : जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बृहस्पतिवार को जोर देते हुए कहा कि अमेरिका की कूटनीति पटरी पर लौट आई है और उनका प्रशासन अपने साझेदारों के साथ संबंधों में सुधार करके देश को एक बार फिर दुनिया से जोड़ेगा. बाइडन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम अपने सहयोगियों के साथ संबंधों को सुधारकर एक बार फिर दुनिया से जुड़ेंगे. केवल अतीत की नहीं बल्कि वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का हल निकालेंगे. अमेरिकी नेतृत्व को बढ़ते अधिनायकवाद के इस नए दौर का सामना करना होगा, जिसमें अमेरिका के खिलाफ चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षाएं और हमारे लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के रूस के इरादे शामिल हैं.'

जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को बढ़ती वैश्विक चुनौतियों के इस नए दौर का सामना करना है, जिनमें महामारी से लेकर पर्यावरण संकट और परमाणु प्रसार की चुनौती शामिल है. सभी देशों के साथ मिलकर काम करने से ही इन चुनौतियों से पार पाया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'हम अकेले अपने दम पर ऐसा नहीं कर सकते.'

जो बाइडेन ने पलटा ट्रंप का फैसला, H-1B वीजाधारकों को दी बड़ी राहत

बाइडेन ने कहा, 'हमें अमेरिका की कूटनीति में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों से शुरू करना चाहिए: स्वतंत्रता का बचाव करना, अवसरों की रक्षा करना, सार्वभौमिक अधिकारों को बनाए रखना, कानून के शासन का सम्मान करना और हर व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना शामिल है. यही हमारी वैश्विक शक्ति का आधार है. यह हमारी शक्ति का अटूट स्रोत है. यही अमेरिका को जोड़ने वाली ताकत है.'

VIDEO: भारत को आर्थिक और रणनीतिक तौर पर बाइडेन से है कई उम्मीदें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com