विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2021

चीन के खिलाफ अमेरिका की सख्‍ती जारी, Alipay सहित आठ चीनी ऐप के साथ कारोबार पर लगाया बैन

अमेरिका में जिन आठ चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें अलीपे, कैमस्कैनर, क्यूक्यू, वीमेट, वीचैट पे और डब्ल्यूपीएस ऑफिस शामिल हैं. ये प्रतिबंध मंगलवार से 45 दिन में लागू हो जाएंगे.

चीन के खिलाफ अमेरिका की सख्‍ती जारी, Alipay सहित आठ चीनी ऐप के साथ कारोबार पर लगाया बैन
राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अलीपे और वीचैट पे सहित आठ चीनी ऐप के साथ लेनदेन पर बैन लगाया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रंप ने इस आशय के कार्यकारी आदेश पर किए दस्‍तखत
अपने आदेश में भारत की फैसले का दिया हवाला
अमेरिका ने अगस्‍त में टिकटॉक सहित चीन के दो ऐप पर लगाया था बैन
नई दिल्‍ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 200 से अधिक चीनी सॉफ्टवेयर ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का हवाला देते हुए अलीपे और वीचैट पे सहित आठ चीनी ऐप (Chinese Apps) के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है.ट्रंप ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इस आशय के एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए.ट्रंप ने अपने आदेश में कहा कि चीन में बनाए और नियंत्रित किए गए ऐप्स की ‘‘व्यापक पहुंच'' के कारण ‘‘राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति से निपटने'' के लिए इस कार्रवाई की जरूरत है.

भारत के 43 ऐप्स बैन करने पर बौखलाया चीन, लगाया यह गंभीर आरोप

जिन आठ चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें अलीपे, कैमस्कैनर, क्यूक्यू, वीमेट, वीचैट पे और डब्ल्यूपीएस ऑफिस शामिल हैं. ये प्रतिबंध मंगलवार से 45 दिन में लागू हो जाएंगे.ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में पहुंच की गति और व्यापकता के लिहाज से चीन द्वारा विकसित या नियंत्रित कुछ मोबाइल और डेस्कटॉप एप्लिकेशन और अन्य सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए जोखिमपूर्ण हैं.

पाकिस्तान में भी चीनी वीडियो ऐप TikTok बैन, बताई गई ये वजह

ट्रंप ने अपने आदेश में कहा कि इस समय इन चीनी सॉफ्टवेयर ऐप द्वारा पैदा हुए खतरों को दूर करने के लिए कार्रवाई की जरूरत है. ट्रंप ने इससे पहले अगस्त में चीन के दो ऐप टिकटॉक और मुख्य वीचैट पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन्‍होंने कहा कि भारत ने 200 से अधिक चीनी सॉफ्टवेयर ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.अमेरिका का आकलन है कि चीन से जुड़े कई सॉफ्टवेयर ऐप स्वचालित रूप से अमेरिका के लाखों उपयोगकर्ताओं से संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं, और इस डेटा तक चीन की सेना और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पहुंच होती है.

भारत के फैसले पर चीन ने कहा ये बैन नियमों के खिलाफ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: