विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2023

जाह्ववी कंडुला मौत मामले में अधिकारी की टिप्पणियों को गलत रूप में लिया गया: सिएटल पुलिस

Jaahnavi Kandula Death Case : अमेरिका में जाह्नवी कंडुला की पुलिस की गाड़ी से टक्कर लगने से मौत के बाद एक पुलिस अधिकारी का ‘बॉडीकैम' फुटेज सामने आया जिसमें वह छात्रा की मौत पर हंसता हुआ और मज़ाक उड़ता हुआ दिखा था.

जाह्ववी कंडुला मौत मामले में अधिकारी की टिप्पणियों को गलत रूप में लिया गया: सिएटल पुलिस
Jaahnavi Kandula Death Case : मृतक भारतीय छात्रा जाह्ववी कंडुला वाशिंगटन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की छात्रा थी.
वाशिंगटन:

Jaahnavi Kandula Death Case : ‘सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड' ने इस साल की शुरुआत में भारतीय छात्रा जाह्ववी कंडुला की हुई मौत के बाद असंवेदनशील टिप्पणियां करते पाए गए अपने एक अधिकारी का बचाव किया है. शुक्रवार को सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड ने कहा कि मीडिया ने पुलिस कार्रवाई के जो वायरल वीडियो शेयर किए हैं, वो पूरी कहानी और पूरा संदर्भ नहीं बयां करते.

दरअसल, वाशिंगटन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की छात्रा कंडुला जब 23 जनवरी 2023 को सड़क पार कर रही थी, तब पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को केविन डेव नाम का अधिकारी चला रहा था. वह मादक पदार्थ के ‘ओवरडोज' से जुड़े एक मामले की सूचना पर स्पीड लिमिट का उल्लंघन करके 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गाड़ी चला रहा था.

पुलिस अधिकारी छात्रा की मौत पर मज़ाक उड़ता दिखा 

सिएटल पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए ‘बॉडीकैम फुटेज' में अधिकारी डेनियल ऑडरर को इस भीषण दुर्घटना के बारे में हंसकर बात करते पाया गया. इसी के साथ वह डेव की गलती की गुंजाइश को खारिज करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बॉडीकैम रिकॉर्डिंग वीडियो में ऑडरर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘हां, बस एक चेक काटो... 11,000 अमेरिकी डॉलर का. वह वैसे भी 26 साल की थी. उसके जीवन की कीमत सीमित थी.''

वीडियो में केवल एक पक्ष दिखाया गया: सिएटल पुलिस

गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वीडियो ने बातचीत का केवल एक पक्ष दिखाया.इसके अलावा भी बहुत जानकारी और बारीकियां हैं, जिन्हें अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.'' उसने ऑडरर का लिखा एक पत्र जारी किया, जिसमें अधिकारी ने कहा कि वह वकीलों का मजाक उड़ाते हुए ये टिप्पणियां कर रहे थे.ऑडरर ने तीन अगस्त को पुलिस जवाबदेही कार्यालय को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें इन घटनाओं से जुड़ी मुकदमेबाजी की बेहुदगी और इन घटनाओं में एक त्रासदी पर दो पक्षों के बीच होने वाली ‘‘सौदेबाजी'' पर हंसी आती है.

"यह बातचीत भी मेरे कर्तव्यों के दायरे में नहीं"

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मुझे लगा था कि यह बातचीत निजी है और इसे रिकॉर्ड नहीं किया जा रहा. यह बातचीत भी मेरे कर्तव्यों के दायरे में नहीं थी.''ऑडरर ने कहा, ‘‘मुझे 23 जनवरी 2023 को शहर में एक गाड़ी से हुई भीषण टक्कर के बाद सहायता के लिए भेजा गया था.घर जाते समय मैंने माइक सोलन को फोन किया, ताकि मैं उन्हें घटना की ताजा जानकारी दे सकूं. कॉल पर हुई बातचीत अनजाने में मेरे बीडब्ल्यूवी पर रिकॉर्ड हो गई. बातचीत मेरी गश्ती कार में हुई. मैं उसमें अकेला था.उस फोन कॉल के दौरान माइक ओलान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब वकील ‘‘मानव जीवन की कीमत'' पर बहस करेंगे.''

टिप्पणी का उद्देश्य वकीलों का मजाक उड़ाना था: डेनियल ऑडरर 

डेनियल ऑडरर ने लिखा, ‘‘माइक सोलन ने मुझसे कहा : ‘ऐसे मामलों में वकील क्या बेकार की दलीलें दे सकते हैं? क्या वे अजीब बातें कर सकते हैं.' इसके जवाब में मैंने कहा : ‘वह 26 साल की है. उसकी जान की क्या कीमत है, किसे परवाह है.' इस टिप्पणी का उद्देश्य वकीलों का मजाक उड़ाना था. मैं यह बताने की कोशिश कर रहा था कि इस मामले में बहस करने वाले वकील क्या दलीलें दे सकते हैं.''

ऑडरर की सेवाएं समाप्त करने की मांग तेज

‘सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड' ने कहा कि मीडिया द्वारा साझा किए गए पुलिस कार्रवाई से संबंधित कुछ वायरल वीडियो पूरी कहानी/संदर्भ को बयां नहीं करते. इस बीच, ऑडरर की सेवाएं समाप्त करने की मांग करते हुए हजारों लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com