विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2023

अमेरिका में जाह्नवी कंडुला को जब कार ने मारी थी टक्कर तो 100 फीट दूर जाकर गिरी थी उसकी बॉडी : रिपोर्ट

23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला भारत के आंध्र प्रदेश से थीं. वह साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ले रही थी.

अमेरिका में जाह्नवी कंडुला को जब कार ने मारी थी टक्कर तो 100 फीट दूर जाकर गिरी थी उसकी बॉडी : रिपोर्ट
नई दिल्ली:

अमेरिका के सिएटल में भारत की एक छात्रा जाह्नवी कंडुला की तेज रफ्तार पुलिस कार की चपेट में आने से जनवरी में मौत हो गई थी. यह घटना उस समय हुई थी जब जाह्नवी कंडुला सड़क पार कर रही थी. यह घटना पुलिक की गाड़ी से हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार कार चला रहे पुलिस अधिकारी केविन डेव 119 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहे थे, और छात्रा का शरीर टक्‍कर लगने के बाद 100 फीट से भी अधिक दूरी पर जाकर गिरा था.हादसे का शिकार होने के बाद जाह्नवी को हार्बरव्‍यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. 

पुलिसकर्मी घटना को लेकर हंस रहा था 

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी के ‘बॉडीकैम' (शरीर पर लगे कैमरे) की फुटेज सामने आई है जिसमें वह छात्रा की मौत पर हंसता हुआ और मज़ाक उड़ता हुआ दिख रहा है. इसके बाद, भारत ने गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष मज़बूती से उठाया है. 

सिएटल पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को ‘बॉडीकैम' फुटेज जारी की गई, जिसमें अधिकारी डेनियल ऑडेरर घातक घटना को लेकर हंसा था और डेव की गलती या आपराधिक जांच की जरूरत को खारिज कर दिया था. खबर पर टिप्प्णी करते हुए सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूत ने सड़क दुर्घटना में कंडुला की मौत होने की घटना से निपटने के तरीके को ‘बेहद परेशान' करने वाला बताया. 

कौन थीं जाह्नवी कंडुला

23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला भारत के आंध्र प्रदेश से थीं. वह साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ले रही थी. जाह्नवी 2021 में स्‍टूडेंट एक्‍सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु से अमेरिका गई थी और इस दिसंबर में ग्रेजुएट होने वाली थीं. कंडुला के परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब वह उनके साथ नहीं है. उनके दादा ने एनडीटीवी को बताया कि परिवार अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाया है और पुलिसकर्मी का व्यवहार इसे और गहरा कर रहा है. जाह्नवी कंडुला के दादा ने कहा, "दुखद दुर्घटना के बाद कोई इस तरह कैसे बोल सकता है...?"

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com