वाशिंगटन:
ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तान के चिकित्सक को मिली 33 साल कैद की सजा से नाराज अमेरिकी सीनेट की एक समिति ने पाकिस्तान को मिलने वाली वित्तीय सहायता में से सजा के कुल साल के बराबर यानी 3.3 करोड़ डॉलर की राशि कम करने के पक्ष में मतदान किया।
सीनेट की अप्रोप्रिएशन्स कमिटि ने रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम की ओर से पेश किए गए इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने डॉ शकील अफरीदी को 33 साल कैद की सजा सुनाई थी।
सीनेट की अप्रोप्रिएशन्स कमिटि ने रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम की ओर से पेश किए गए इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने डॉ शकील अफरीदी को 33 साल कैद की सजा सुनाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं