विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

आतंकी पनाहगाहों की मौजूदगी पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर डालती है असर : पेंटागन

आतंकी पनाहगाहों की मौजूदगी पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर डालती है असर : पेंटागन
प्रतीकात्मक फोटो
वॉशिंगटन: पेंटागन ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों की पनाहगाहों की मौजूदगी बने रहने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान की अक्षमता से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होते हैं।

पेंटागन ने कल कांग्रेस को अफगानिस्तान पर अपनी छमाही रिपोर्ट भेजी, जिसमें कहा गया, ‘‘अमेरिका लगातार पाकिस्तान के साथ उन कदमों के बारे में स्पष्ट रहा है, जो उसे सुरक्षा का माहौल सुधारने और आतंकियों एवं चरमपंथी समूहों को सुरक्षित ठिकाने न मिलने देने के लिए उठाने चाहिए।’’

रिपोर्ट में कहा गया कि इसकी वजह से सुरक्षा एवं अफगानिस्तान में स्थिरता पर पाकिस्तान के साथ अमेरिका की वार्ता तो प्रभावित होती ही है, साथ ही साथ सुरक्षा सहयोग जैसे अन्य मुद्दों की चर्चा के दौरान अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंध पर भी असर पड़ता है।’’ अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने पाकिस्तान द्वारा हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

परिणामस्वरूप, पेंटागन ने 30 सितंबर को खत्म होने वाले मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए गठबंधन सहयोग कोष के तहत पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की राशि रोक रखी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी पनाहगाह, पेंटागन, अमेरिका-पाक संबंध, पाकिस्तान आतंकवाद, Pakistan Terrorists, Amar Akbar Anthony, Terrorists Hideaway In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com