
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी सांसद ने पाक से की ईशनिंदा कानून में बदलाव की मांग।
पाक के सिंध सूबे में दो हिंदू युवकों को गोली मार दी गई।
ईशनिंदा के लिए एक अल्पसंख्यक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
अमेरिकी कांग्रेस के सांसद ब्रैड शरमन ने कल एक ट्वीट में कहा, "सिंध में दो सिंधी हिंदू युवकों को गोली मार दी गई और ईशनिंदा के लिए अन्य को गिरफ्तार किया गया। अब, पाकिस्तान के ईशनिंदा कानून को बदलने की जरूरत है।"
अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने के बाद पाकिस्तान के सिंध सूबे के एक जिले में साम्प्रदायिक तनाव के दौरान बुधवार को एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और ईशनिंदा के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
एक दिन पहले घोटकी जिले के मेहरान समेजो गांव में मानसिक रूप से कमजोर अमर लाल नामक एक हिंदू व्यक्ति ने कथित रूप से धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की थी, जिसके बाद वहां तनाव बढ़ गया था।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं