वाशिंगटन:
आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है तथा इस सहयोग से अच्छे परिणाम हासिल करने और क्षेत्र में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के साथ हमारे सहयोग से क्षेत्र में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी। मुंबई आतंकी हमले से जुड़े लोगों के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और अमेरिका दोनों सरकारों के साथ मिलकर काम करता रहेगा। टोनर ने कहा, यह कोई ऐसा खेल नहीं है जिसका परिणाम शून्य हो। हमारा पाकिस्तान के साथ बेहद नजदीकी सहयोग है। इसका दायरा बहुत विस्तृत है मगर आतंकवाद से निपटने के क्षेत्र में निश्चित रूप से यह दोनों देशों की आंतरिक सुरक्षा हितों और दीर्घकालिक हितों के लिए सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा, इस तरह के मुद्दों पर हम अक्सर उनसे (पाकिस्तान) संपर्क करते हैं। किसी भी आतंकवादी समूह के लिए सुरक्षित ठिकाना न बनने पाए इसके लिए उनके साथ हम इस सहयोग को जारी रखेंगे। उन्होंने हालांकि कहा कि यह संबंध हमेशा इतना आसान नहीं थे। टोनर ने कहा, चूंकि यह अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के हित में थे इसलिए हमने इन्हें बनाए रखा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, आतंकवाद, अमेरिका, सहयोग