विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2011

पाक के साथ संबंध आसान नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ संबंध आसान नहीं, बल्कि बहुत जटिल हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की नवनियुक्त प्रवक्ता विक्टोरिया टोरिया न्यूलैंड ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरा मानना है कि पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध आसान नहीं बल्कि बहुत जटिल है और इसमें हमारे समक्ष कई चुनौतियां भी हैं। उन्होंने कहा, हमने और अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस मंच से कई बार यह कहा है कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में आतंकवाद, लोकतंत्र, स्थायित्व एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के मुद्दे पर काम करने में गहरा राष्ट्रीय हित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, संबंध