विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2013

खोबरागड़े की गिरफ्तारी में अमेरिकी अधिकारियों ने की गलती : वकील

खोबरागड़े की गिरफ्तारी में अमेरिकी अधिकारियों ने की गलती : वकील
फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:

देवयानी खोबरागड़े के वकील ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने वीजा धोखाधड़ी के आरोपों पर भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी और जांच में गड़बड़ी की, क्योंकि एक संघीय एजेंट ने नौकरानी के वेतन को लेकर पेश कागजातों को पढ़ने में ‘गंभीर’ गलती की।

खोबरागड़े के वकील डेनियल आर्शचक ने कहा कि राजनयिक सुरक्षा सेवा एजेंट मार्क स्मिथ को खोबरागड़े की गिरफ्तारी और जांच का जिम्मा सौंपा गया।

आर्शचक ने कहा, स्मिथ ने डीएस-160 फार्म को पढ़ने में गलती की, जो घरेलू कामगार संगीता रिचर्ड के वीजा आवदेन के समर्थन में दिया गया था। उन्होंने कहा कि स्मिथ ने दुर्भाग्यपूर्ण और गलत ढंग से यह माना कि फार्म में 4,500 डॉलर प्रतिमाह वेतन संगीता को दिया जाने वाला है, जबकि इसमें नियोक्ता द्वारा अमेरिका में अर्जित आधार वेतन की बात की जा रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवयानी खोबरागडे़, भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी, अमेरिकी राजनयिक, Devyani Khobragade, Devyani Khobragade Arrested, Indian Diplomat Arrested In USA, US Diplomats In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com