विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

शंघाई में नियुक्त अमेरिकी राजनयिक ने चीनी गे साथी से की शादी

शंघाई में नियुक्त अमेरिकी राजनयिक ने चीनी गे साथी से की शादी
बीजिंग: शंघाई में नियुक्त एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने अपने चीनी साथी के साथ विवाह रचा लिया है। देश में नौकरी कर रहे विदेशी राजनयिक द्वारा चीन में यह पहला गे-विवाह है।

सरकारी china.org.cn की खबर के मुताबिक, वरिष्ठ राजनयिक और शंघाई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत हैंसकॉम स्मिथ ने सैन फ्रांसिस्को में अपनी छुट्टियों के दौरान अपने चीनी साथी ल्यू यिंगजोंग (एरिक लु) से विवाह कर लिया।

अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिसको लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांस जेंडर (एलजीबीटी) समुदाय के अधिकारों का समर्थन करने में सबसे आगे माना जाता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शंघाई, अमेरिकी राजनयिक, अमेरिका, चीन, विवाह, गे-विवाह, US Diplomat, China, Chinese Gay Partner, America, Shanghai