विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेंगे, शपथग्रहण की थीम ‘यूनिक्‍ली अमेरिकन’

अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेंगे, शपथग्रहण की थीम ‘यूनिक्‍ली अमेरिकन’
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेंगे. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेंगे और समारोह की थीम ‘यूनीक्ली अमेरिकन’ विश्व के इस सबसे पुराने लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता हस्तांतरण को प्रदर्शित करेगी.

ज्वाइंट कांग्रेशनल कमेटी ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) ने कहा कि प्रत्येक शपथ ग्रहण में हम इस विशिष्ट अमेरिकी समारोह को शामिल करते हैं, जिसमें देश के अद्भुत दस्तूर की झलक दिखाई देती है. जेसीसीआईसी ने कहा कि शांति हो या युद्ध का वक्त, समृद्धि हो या तंगी, शपथ ग्रहण नई चुनौतियों का सामना करने के देश के संकल्प को और मजबूत करता है.

समिति ने कहा, ‘हम इसे एक दस्तूर मान सकते हैं, लेकिन यह समारोह हमारे संवैधानिक तंत्र की विशिष्ट अभिव्यक्ति है. राष्ट्रपति प्रशासन का शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण यह दर्शाता है कि हम स्थाई गणतंत्र की एकजुट जनता हैं.

रोनाल्ड रीगन ने 1981 में अपने शपथग्रहण समारोह में कहा था कि प्रत्येक चार वर्ष में होने वाले इस समारोह को हम सामान्य मानते हैं, लेकिन विश्व की नजरों में यह किसी कौतूहल से कम नहीं है. जेसीसीआईसी ने कहा कि 18वीं सदी के अंत में आमतौर पर यह माना जाता था कि सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप अमेरिका के छोटे, एवं सजातीय समाजों के लिए सबसे सटीक है, लेकिन 19वीं सदी तक अमेरिका भौगोलिक और जनसंख्या के लिहाज से तेजी से बढ़ा और हमारे तंत्र ने न सिर्फ उस विविधता को समायोजित करने की क्षमता को दर्शाया, बल्कि उससे मजबूत भी बनाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, शपथ, समारोह, शपथग्रहण समारोह, अमेरिका, Donald Trump, Oath, Function, Oath Taking Ceremony, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com