विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2017

अमेरिकी ने की चार बच्चों का यौन उत्पीड़न, 300 साल की मिल सकती है जेल

गिलबर्ट ऊर्फ क्रिपर (29) पर आरोप है कि यौन उत्पीड़न के दौरान वह पीड़ितों के पायजामों को टुकड़ों में काट देता था.

अमेरिकी ने की चार बच्चों का यौन उत्पीड़न, 300 साल की मिल सकती है जेल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गिलबर्ट एंड्रयू चावेरिया ने 2013 के दौरान बच्चों का यौन उत्पीड़न किया
यौन उत्पीड़न के दौरान वह पीड़ितों के पायजामों को टुकड़ों में काट देता था
चावरिया को यदि दोषी ठहराया जाता है तो उसे 300 साल की जेल हो सकती है
लॉस एंजिल्स: कैलिफोर्निया में रहने वाले एक व्यक्ति को चार बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप में 300 साल तक की कैद की सजा हो सकती है. इसमें एक बच्चे की आयु पांच साल की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एनबीसी लॉस एंजिल्स की रिपोर्ट के अनुसार , गिलबर्ट एंड्रयू चावेरिया ने जून व जुलाई 2013 के दौरान एस्कोडिडो व सैन मार्कोस के घरों में घुसकर बच्चों का यौन उत्पीड़न किया. यह लॉस एंजिल्स से 140 किमी दक्षिण में है.

गिलबर्ट ऊर्फ क्रिपर (29) पर आरोप है कि यौन उत्पीड़न के दौरान वह पीड़ितों के पायजामों को टुकड़ों में काट देता था.

चावरिया एक ऑटो की दुकान पर काम करता था. उसने सोमवार को चोरी, हमला, बच्चों के साथ अश्लील कृत्य जैसे 22 आरोपों के तहत खुद को दोषी नहीं माना.

पुलिस को अभी तक इस व्यक्ति के शिकार पीड़ितों की सही-सही संख्या का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने लोगों से इस बारे में जानकारी देने के लिए कहा है.

चावरिया को यदि दोषी ठहराया जाता है तो उसे 300 साल की जेल हो सकती है.

इनपुट: आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: