
अमेरिका और ईरान के बीच शनिवार को होने वाली बातचीत का नतीजा क्या रहेगा. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ही ईरान में इसका इशारा मिल गया. ईरान के मशहाद शहर में इमाम रज़ा के श्राइन के बाहर हजारों की तादात में लोग इकट्ठा हुए और जुमे की नमाज के बाद ईरान और अमेरिका की बातचीत का जमकर विरोध किया.
ईरान की आवाम का कहना है कि सालों से अमेरिका ने ईरान पर सिर्फ जुल्म ही किया है. ईरान के लोग साफ शब्दों में कह रहे हैं कि हम उन फिलिस्तिनियों के साथ हैं, जिन पर इजरायल ने अत्याचार किए. हम अमेरिका और इजरायल के खिलाफ हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर्स का मानना है कि अमेरिका ऐसा देश है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. अमेरिका और ईरान की दोस्ती कब तक नहीं हो सकती है? इसकी जानकारी भी ईरान के लोगों ने दी.
मतलब ये कि ट्रंप ने ईरान को खुली वॉर्निंग दे दी है. लेकिन ईरान की आवाम ने इस बातचीत को सिरे से खारिज कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं