विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2011

अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा गैंगस्टर

न्यूयॉर्क: अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा गैंगस्टर (गिरोह के सदस्य) हैं। इनमें से ज्यादातर युवा हैं। अमेरिकी न्याय विभाग की रपट के अनुसार वर्ष 2005 में करीब आठ लाख गैंगस्टर थे जिनकी तादाद वर्ष 2008 में बढ़कर 10 से ज्यादा हो गई। अनुमान के अनुसार इनमें से करीब नौ लाख सक्रिय हैं जबकि 145,000 से ज्यादा जेलों में बंद हैं। न्यूयॉर्क में वर्ष 2009 में करीब 20 हजार अपराधी थे। लॉस एंजेलिस को देश में ऐसे गिरोहों की राजधानी माना जाता है। यहां आए दिन इलाकों पर कब्जे तथा मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर झड़पें होती रहती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, गैंगस्टर, 10 लाख से ज्यादा