अमेरिका की एक विशेषज्ञ समिति ने गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (United State of America) में कुछ जोखिम वाले समूहों के लिए मॉडर्ना (Moderna) के एंटी-कोविड वैक्सीन (Anti Covid Vaccine) की बूस्टर डोज़ की सिफारिश की है. करीब महीने भर पहले फाइजर (Pfizer) शॉट के लिए भी इसी तरह की सिफारिश की गई थी.
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की सलाहकार समिति द्वारा प्रस्तुत राय, जो शोधकर्ताओं, महामारी विज्ञानियों और संक्रामक रोग विशेषज्ञों द्वारा दी गई है, बाध्यकारी नहीं है, लेकिन इस बात की कम ही संभावना है कि एफडीए इसका पालन ना करे.
एक दिन की बहस के बाद, विशेषज्ञों ने तीन कैटगरी के लोगों के लिए मॉडर्ना की बूस्टर खुराक को अधिकृत करने का निर्णय लिया है. ये कैटगरी हैं- 65 से अधिक उम्र के लोग, 18 से 64 वर्ष की आयु के लोग, जिन्हें कोरोनावायरस का एक गंभीर संस्करण विकसित होने का अधिक जोखिम है, और वे जिनके काम में बार-बार वायरस का संपर्क शामिल हो सकता है. फाइजर बूस्टर के लिए भी यही परिभाषाएं अपनाई गई थीं.
मॉडर्ना का टीका लंबे समय तक रोग प्रतिरोधी क्षमता बनाए रखता है : अध्ययन
अंतिम श्रेणी में सुपरमार्केट कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कैदी और बेघर आश्रयों में रह रहे लोगों को भी शामिल किया गया है. मॉडर्ना के टीके के दूसरे इंजेक्शन के छह महीने बाद बूस्टर लगाया जा सकता है. खुराक 50 माइक्रोग्राम है, जो शुरुआती शॉट्स की आधी खुराक है.
मॉडर्ना के एक प्रतिनिधि ने पैनल को बताया कि बूस्टर डेल्टा संस्करण का मुकाबला करने में मदद करेगा, ऐसे समय में जब संक्रमण और बीमारी के हल्के मामलों के खिलाफ समय के साथ टीके की प्रभावशीलता में गिरावट देखी गई है, तब भी यह टीका गंभीर मामलों के खिलाफ प्रभावी रहता है.
जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के लिए बूस्टर खुराक पर अपना फैसला देने के लिए समिति शुक्रवार को फिर से बैठक करेगी. लगभग 15 मिलियन अमेरिकियों ने J&J वैक्सीन की एक खुराक प्राप्त की है, और लगभग 70 मिलियन को मॉडर्ना टीके से पूर्ण टीकाकृत हो चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं