विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2011

अमेरिका वैश्विक अर्थव्यवस्था का परजीवी : पुतिन

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुतिन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका अपनी आमदनी से अधिक खर्च करता है और वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक परजीवी की तरह जीता है।
सेलिजर: रूसी प्रधानमंत्री व्लादमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका अपनी आमदनी से अधिक खर्च करता है और वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक परजीवी की तरह जीता है। इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाऊस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने सोमवार को अमेरिकी कर्ज की सीमा बढ़ाने सम्बंधी विधेयक को मंजूदी दे दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, युवाओं के एक राजनीतिक शिविर में पुतिन ने कहा कि अमेरिका, साख पर निर्भर होकर अपने कर्ज को बढ़ाना चाहता है। पुतिन ने कहा, "वह अपने संसाधनों से अधिक खर्च करता है, अपनी समस्याओं के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था को निचोड़ता है और वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक परजीवी की तरह जीता है।" लेकिन पुतिन ने यहीं पर यह भी स्वीकार किया कि वर्तमान स्थिति में अमेरिका ने एक संतुलित निर्णय लिया है, क्योंकि उसके सम्भावित दिवालिया होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ता, जो कि किसी भी रूप में अच्छा नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परजीवी, अर्थव्यवस्था, अमेरिका, पुतिन, रूस, US, Economy, Parasite, Putin