विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान की चेतावनी, उड़ानें रद्द, रेल-बस सेवाएं भी रहेंगी बंद

अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान की चेतावनी, उड़ानें रद्द, रेल-बस सेवाएं भी रहेंगी बंद
वाशिंगटन डीसी के पूर्वी क्षेत्र में स्थित प्लाजा के सामने जमा बर्फ का विशाल ढेर (फोटो : AFP)
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्वी हिस्से में भयानक बर्फीला तूफान आने का पूर्वानुमान जताए जाने के बाद से लोग दहशत में हैं। उड़ानों को रद्द किया जा रहा है और वाशिंगटन की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को भी बंद किया जा सकता है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी राजधानी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार से शनिवार तक कम से कम 60 सेंटीमीटर बर्फ जम सकती है और तेज हवाओं के साथ अंधड़ भी चलेगा।

अधिकारियों ने चेताया है कि करीब आधी सदी में वाशिंगटन ने जितनी बर्फ नहीं देखी होगी, उतनी बर्फ गिर सकती है। अधिकारियों ने घोषणा की है कि वह असामान्य कदम के तहत शहर की रेल एवं बस प्रणाली को आज रात से सोमवार की सुबह तक बंद कर देंगे।

अमेरिका में न्यूयार्क के बाद सर्वाधिक व्यस्त मेट्रो प्रणाली से वाशिंगटन, मेरीलैंड और वर्जीनिया में हर दिन करीब 7,00,000 यात्री यात्रा करते हैं।

वाशिंगटन पोस्ट की खबर में बताया गया है कि मेट्रो प्रणाली के 40 साल से अधिक के इतिहास में इसके बंद रहने का शायद यह सर्वाधिक लंबा समय होगा।

वेदर चैनल के अनुसार, कम से कम 15 राज्यों में भारी बर्फबारी हो सकती है तथा अन्य इलाकों में बाढ़ आ सकती है।

वाशिंगटन के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी करते हुए ‘‘नेशनल वेदर सर्विस’’ (एनडब्ल्यूएस) ने कहा है कि न्यूयार्क में सप्ताह के अंत तक इस तूफान का कहर टूटेगा और तब तक तूफान गुजरने की स्थिति में भी होगा।

एनडब्ल्यूएस ने चेतावनी दी है, ‘‘भारी हिमपात होने और बर्फ उड़ने के कारण खतरनाक स्थिति होगी और जान माल को खतरा भी होगा।’’ एजेंसी के अनुसार, शुक्रवार की रात और शनिवार को तूफान चरम पर होगा और उस दौरान उम्मीद है कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करेंगे।

एनडब्ल्यूएस के निदेशक लुई उसेलिनी ने कहा कि यह तूफान बहुत ही खतरनाक रूप ले सकता है जिससे पांच करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं।

अमेरिकन एयरलाइन्स ने कहा है कि वह वाशिंगटन के दो हवाई अड्डों पर कल से उड़ाने रद्द कर रहा है और अपनी सैकड़ों उड़ानें भी निरस्त कर रहा है। एक प्रवक्ता ने बताया कि कल बाल्टीमोर और फिलाडेल्फिया में भी सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं। सेवाओं को आज कम किया जाएगा। इनके रविवार से बहाल होने की संभावना है।

यूनाइटेड एयरलाइन्स ने घोषणा की है कि वह वाशिंगटन के डलास और अन्य मिड अटलांटिक हवाईअड्डों पर आज दोपहर से ही अपने विमानों की आवाजाही रोक देगी।

वाशिंगटन की मेयर मरियम ऑजेर ने इमरजेंसी की घोषणा की और आज स्कूलों को बंद करा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जीवन का ज्यादातर समय डीसी में गुजरा है लेकिन याद नहीं है कि पहले कभी इस तरह का मौसम पूर्वानुमान सुना हो। यह अत्यंत भीषण तूफान है।’’ समीपवर्ती वर्जीनिया और मेरीलैंड में भी इमरजेंसी की घोषणा की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाशिंगटन डीसी, अमेरिका, बर्फीला तूफान, Snowstorm In US, America, Washington, Snowstorm
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com