विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

अमेरिका : डोनाल्‍ड ट्रंप राष्ट्रपति पद चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के एकमात्र दावेदार बने

अमेरिका : डोनाल्‍ड ट्रंप राष्ट्रपति पद चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के एकमात्र दावेदार बने
डोनाल्‍ड ट्रंप का फाइल फोटो...
वाशिंगटन: रियल एस्टेट मुगल डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए जरूरी 1,237 डेलीगेटों के जादुई आंकड़ें तक पहुंच गए और इस प्रकार वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के एकमात्र दावेदार बन गए हैं।

राज्यवार डेलीगेटों की गैर सरकारी गिनती करने वाली रियल क्लियर पॉलिटिक्स डॉट कॉम ने आज कहा कि ट्रंप के पास अब 1,238 डेलीगेटों का समर्थन हासिल है जो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए 1,237 डेलीगेटों का समर्थन हासिल करने की संख्या से एक अधिक है।

करीब साल भर पहले राजनीति में कदम रखने वाले 69 वर्षीय ट्रंप व्हाइट हाउस की दौड़ में अकेले रिपब्लिकन बचे हैं, जिसमें शुरूआती दौर में 17 उम्मीदवार मैदान में थे। अरबपति कारोबारी ट्रंप को जुलाई में क्लीवलैंड में चार वर्ष में एक बार होने वाले सम्मेलन में आधिकारिक रूप से जीओपी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया जाएगा।

ट्रंप ने पिछले दिनों अपने विवादास्पद भाषणों के जरिए मीडिया की जमकर सुखिर्यां बटोरीं, जिनमें उन्होंने मैक्सिको वासियों को 'बलात्कारी' कहा, अमेरिका और मैक्सिको के बीच दीवार बनाने की बात कही और मुस्लिम प्रवासियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने तक का बयान दे डाला।

ट्रंप और उनकी संभावित डेमोकेट्र प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के बीच मुकाबला होता साफ साफ दिख रहा है, क्योंकि अधिकांश ताजा राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में उनके बीच अंतिम मुकाबला होने की बात कही जा रही है। हिलेरी को अभी नामांकन हासिल करना बाकी है। उन्हें वरमोंट के सीनेटर बर्नी की ओर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच डेमोकेट्रिक पार्टी ने आज ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए 'स्टाप ट्रंप फंड' शुरू करने का ऐलान किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन पार्टी, हिलेरी क्लिंटन, Donald Trump, US Presidency Election 2016, Republican Party, Hillary Clinton