विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2014

अमेरिका के दूसरे पत्रकार का सिर काटने का वीडियो प्रामाणिक : अमेरिका

अमेरिका के दूसरे पत्रकार का सिर काटने का वीडियो प्रामाणिक : अमेरिका
आईएसआईएस आतंकी के कब्जे में स्टीवन सॉटलॉफ (एपी फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को उस वीडियो को प्रामाणिक बताया जिसमें खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से अमेरिकी पत्रकार स्टीवन साटलोफ का सिर काटने का विचलित करने वाला दृश्य दिखाया गया।

आईएसआईएस ने कल यह वीडियो जारी किया था। साटलोफ दूसरे ऐसे अमेरिकी पत्रकार हैं जिनका दो सप्ताह के भीतर आईएसआईएस ने सिर काटा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता कायटलिन हेडन ने कहा, 'अमेरिका खुफिया समुदाय ने हाल में जारी इस वीडियो का विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह प्रामाणिक है।'
सीएनएन ने हेडन के हवाले से कहा, 'हम सूचना मिलने पर इसके बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे।' वीडियो में साटलोफ को रेगिस्तान में घुटने के बल बैठे और नारंगी रंग की कैदियों वाली पोशाक पहले दिखाया गया है।

आईएसआईएस ने इन हत्याओं के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के इराक में आतंकी संगठन के खिलाफ हवाई हमला करने के निर्णय को जिम्मेदार ठहराया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी पत्रकार स्टीवन साटलोफ का सिर कलम, आईएसआईएस की हरकत, अमेरिकी पत्रकार की हत्या, US Journalist Steven Satlof Beheaded By ISIS, ISIS Activity, US Journalist Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com