अमेरिका ने सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर शहर की एक मस्जिद में हुए घातक आत्मघाती बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “आतंकवाद अक्षम्य है”, और “उपासकों को लक्षित करना बेहद निंदनीय है”. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में पुलिस लाइंस के अंदर धमाके से ध्वस्त हुई मस्जिद के मलबे से बचावकर्मियों द्वारा और शव निकाले जाने के बाद आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 100 हो गई थी.
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एड्रिएने वाटसन ने मंगलवार को कहा, “अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा की. खबरों के अनुसार, इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 100 हो गई है.”
वाटसन ने कहा, “यह दुखद और दिल दहला देने वाली खबर है, और हम उन लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. आतंकवाद अक्षम्य है, और उपासकों को लक्षित करना बेहद निंदनीय है.”
पाकिस्तान मस्जिद विस्फोट : मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हुई
उन्होंने कहा कि अमेरिका हादसे से उबरने के पाकिस्तान के प्रयासों में समर्थन देने के लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं