विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

US ने भारत यात्रा के लिए एडवाइज़री में दी ढील, जारी किया 'लेवल-1' ट्रैवल हेल्थ नोटिस

अगस्त महीने में, अमेरिका ने भारत के लिए अपनी ट्रेवल एडवाइजरी में ढील देते हुए इसे लेवल-2 तक कम कर दिया था. इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने भारत को लेवल-4 में रखते हुए अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी.

US ने भारत यात्रा के लिए एडवाइज़री में दी ढील, जारी किया 'लेवल-1' ट्रैवल हेल्थ नोटिस
प्रतीकात्मक तस्वीर.
वाशिंगटन:

अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य निकाय ने भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकियों के लिए "लेवल वन" COVID-19 नोटिस जारी किया है, इसमें कहा गया है कि अगर पूरी तरह से वैक्सीनेटिड भारत की यात्रा करते हैं तो संक्रमण और गंभीर लक्षणों का जोखिम कम हो सकता है. सोमवार को यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की ओर से जारी "लेवल वन" ट्रेवल एडवाइजरी भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सुधरते हालातों के बीच आई है. 

सीडीसी ने अपने हेल्थ ट्रेवल नोटिस "लेवल वन" में कहा, 'यदि आप एफडीए अधिकृत वैक्सीन से पूरी तरह वैक्सीनेटिड हैं तो कोरोना संक्रमण और गंभीर लक्षण का जोखिम कम हो सकता है. 

भारत में पिछले 24 घंटे में 8,865 नए COVID-19 केस, 287 दिन में सबसे कम

साथ ही नोटिस में कहा गया है, भारत की यात्रा करने से पहले यह तय कर लें कि आप पूरी तरह से वैक्सीनेटिड हैं. यात्रियों को मास्क पहनने और दूसरों से 6 फीट दूरी बनाए रखने समेत भारत में कोरोना प्रोटोकोल का पालन करना चाहिए.

भारत में मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 के 8,865 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,44,56,401 हो गई. पिछले 287 दिन में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,30,793 हो गई है, जो 525 दिन में सबसे कम है. संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,63,852 हो गई. 

भारत ने ब्रिटेन और चीन समेत इन 10 देशों को कोरोना की जोखिम की सूची में डाला

अगस्त महीने में, अमेरिका ने भारत के लिए अपनी ट्रेवल एडवाइजरी में ढील देते हुए इसे लेवल-2 तक कम कर दिया था. इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने भारत को लेवल-4 में रखते हुए अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी. 

अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की एंटी वायरल गोलियों को माना जा रहा है गेम चेंजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com