विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2013

उ. कोरिया की धमकी के बाद बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करेगा अमेरिका

उ. कोरिया की धमकी के बाद बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करेगा अमेरिका
वाशिंगटन: उत्तर कोरिया के साथ जारी तनाव को देखते हुए अमेरिका गुआम में एक बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करेगा।

पेंटागन ने यह घोषणा कल तब कि जब उत्तर कोरिया की सेना ने कहा कि अमेरिकी से खतरे के मद्देनजर परमाणु हमले शुरू करने को मंजूरी दे दी गई है।

पेंटागन ने कहा, रक्षा मंत्रालय उत्तर कोरिया की क्षेत्रीय बैलिस्टक मिसाइल के खतरे के खिलाफ अपनी क्षेत्रीय रक्षा को बढ़ाने का एहतियाती कदम उठाते हुए गुआम में एक टर्मिनल हाई ऐलट्ट्यिूड एरिया डिफेंस सिस्टम (टीएचएएडी) बैलिस्टिक डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा। टीएचएएडी एक भूमि आधारित मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जिसमें एक ट्रक पर लगा लॉन्चर, इंटरसेप्टर मिसाइल सहायक, एक एएन..टीपीवाई-2 ट्रैकिंग रेडार और एक समेकित अग्निशमन प्रणाली शामिल है।

पेंटागन ने एक बयान में कहा, इसकी तैनाती से अमेरिकी क्षेत्र गुआम में अमेरिकी नागरिकों और वहां तैनात अमेरिकी सुरक्षा बलों की रक्षा क्षमताएं मजबूत होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, परमाणु हमला, अमेरिका में परमाणु हमला, North Korea, Pentagon, United Nations, US