विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, 26/11 हमले की जांच में भारत का सहयोग करें

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, 26/11 हमले की जांच में भारत का सहयोग करें
मुंबई हमला... (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह 26/11 हमले की जांच में भारत के साथ सहयोग करे। इसके साथ ही उसने पाकिस्तान से उसकी जमीन से काम कर रहे सभी आतंकवादी समूहों से निपटने की अपील की।

भारतीय अधिकारियों का सहयोग करे अमेरिका
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम यह अपील करते है कि पाकिस्तान सरकार इन हमलों की पूर्ण जांच में भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा, यह (मुंबई में हुआ आतंकवादी हमला) एक भयानक त्रासदी थी। हम न्याय होते देखना चाहते हैं और पाकिस्तानी सहयोग की अपील करते हैं। टोनर ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है कि उन्हें तालिबान समूहों समेत उनकी जमीन और उनके क्षेत्र से काम कर रहे सभी समूहों से निपटने की आवश्यकता है।

ऐसी अपील पहले भी की है
उन्होंने कहा, हमने उनसे ऐसा करने की अपील अतीत में भी की है। हम अब भी उनसे ऐसा करने की अपील करते हैं और हमने उनकी जमीन पर बेहद वास्तविक खतरे से निपटने के लिए उनके साथ मिलकर काम किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, 26/11, भारत का सहयोग, मुंबई हमला, US, Pakistan, Mumbai Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com