विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2013

मून ने सीरिया पर ‘सामूहिक विफलता’ को लेकर निशाना साधा

मून ने सीरिया पर ‘सामूहिक विफलता’ को लेकर निशाना साधा
बान की मून का फाइल फोटो
संयु्क्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा कि सीरिया में अत्याचारों को रोकने में नाकामी इस विश्व निकाय की प्रतिष्ठा और सुरक्षा परिषद की शक्तियों के लिए नया दाग है।

नरसंहार रोकने पर हुई संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक को संबोधित करते हुए मून ने कहा, बीते ढाई साल के दौरान सीरिया में जघन्य अपराधों को रोकने में हमारी सामूहिक विफलता संयुक्त राष्ट्र और इसके सदस्यों पर भारी बोझ बनकर रहेगी। सीरिया में सैन्य कार्रवाई को लेकर रूस और अमेरिका के नए प्रयास से पहले मून ने कहा कि सुरक्षा परिषद को सीरिया त्रासदी को खत्म करने में प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, सीरिया, सीरिया पर हमला, Ban Ki Moon, Syria, Attack On Syria