विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

जॉर्डन के पत्रकार की हत्या निंदनीय : बान की मून

जॉर्डन के पत्रकार की हत्या निंदनीय : बान की मून
फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट द्वारा अगवा किए गए जॉर्डन के पायलट की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की नजर में मानवीय जीवन का कोई मूल्य नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मीडिया को जारी बयान में बान ने कहा कि उन्हें मोआज अल-कासाबेह की हत्या पर उनके परिवार और चाहने वालों की तरह ही दुख का अहसास हो रहा है और वह जार्डन की जनता की तरह ही इस आहत कर देने वाली घटना की निंदा करते हैं।

बान ने विश्वभर के देशों से मानवाधिकार के दायित्व का पालन करते हुए आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया।

अल-कासाबेह को दिसंबर में उसके विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद बंधक बना लिया गया था। इसके बाद से वह इस्लामिक स्टेट का मुख्य मोहरा बन गया था। जार्डन सरकार ने अल-कासाबेह और जापानी पत्रकार केन्जी गोतो की रिहाई के लिए इस्लामिक स्टेट के साथ कैदियों की अदला-बदली की व्यवस्था करने की तत्परता दिखाई थी, लेकिन इसकी आखिरी अवधि 29 जनवरी को समाप्त हो गई, क्योंकि जॉर्डन ने अल-कासाबेह के जिंदा होने का सबूत मांगा था।

अल-कासाबेह की हत्या इस्लामिक स्टेट द्वारा जापानी पत्रकार का सिर कलम कर देने के कुछ दिन बाद ही हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com