विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

Ukraine War: जेब में रखे मोबाइल फोन ने बचायी यूक्रेनी सैनिक की जान, देखें VIDEO

वायरल वीडियो में यूक्रेनी सैनिक अपने क्षतिग्रस्त फोन में अटकी हुई गोली को दिखा रहा है,"सैनिक के द्वारा कहा जा रहा है...स्मार्टफोन ने मेरी जान बचा ली"

Ukraine War: जेब में रखे मोबाइल फोन ने बचायी यूक्रेनी सैनिक की जान, देखें VIDEO
मोबाइल की बदौलत यूक्रेनी सैनिक की जान बच गयी
नई दिल्ली:

इंटरनेट पर एक यूक्रेनी सैनिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसकी जान जेब में रखे मोबाइल फोन के कारण बच गयी. बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में दोनों पक्षों के सैनिकों की तरफ से वीरता और साहस के साथ मुकाबला किया जा रहा है. युद्धक्षेत्र में यूक्रेनी सैनिक पर रूसी सैनिकों की तरफ से गोली चलायी गयी. लेकिन  7.62 मिमी की गोली उसके जेब में रखी गयी मोबाइल में ही अटक कर रही गयी. जिससे उसकी जान बच गयी. वायरल वीडियो में यूक्रेनी सैनिक अपने क्षतिग्रस्त फोन में अटकी हुई गोली को दिखा रहा है,"सैनिक के द्वारा कहा जा रहा है...स्मार्टफोन ने मेरी जान बचा ली"

 
वायरल वीडियो में, सैनिक अपने साथी लड़ाके से बात करते हुए, खुशी से अपना मोबाइल फोन दिखाता हुआ दिख रहा है.गोलियों की आवाज के बीच यूक्रेनी सैनिकों की तरफ से यह वीडियो बनाया गया है.बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है.

इधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण ने इस युद्ध को अनिवार्य रूप से अधिक ‘‘हिंसक, रक्तरंजित और विध्वंसकारी'' बना दिया है. गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार से शुरू होने वाले और 24 अप्रैल ईस्टर रविवार तक चलने वाले चार दिवसीय पवित्र सप्ताह में आक्रमण पर मानवीय आधार पर रोक की मांग की ताकि मानवीय गलियारे खोले जा सकें.

उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि यूक्रेन में युद्धविराम के लिए कई पक्षों द्वारा किए गए प्रयास विफल रहे हैं.गुतारेस ने कहा, ‘‘ चार दिन की ईस्टर अवधि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए एकजुट होने और यू्क्रेन की पीड़ा समाप्त करने के लिए बातचीत बढ़ाने के लिहाज से होनी चाहिए.''
 

Video : रूसी हमले से मिकोलाइव और ओडेसे तबाह, मोस्‍कवा के डूबने के बाद ख़ास निशाने पर दोनों शहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com