काले सागर (Black Sea) में डूबे रूस (Russia) के युद्धपोत मोस्कवा (Moskva)के डूबने का वीडियो पहली बार सामने आया है. यूक्रेन (Ukraine) ने कहा था कि उसके मिसाइल हमले (Missile Attack) के बाद रूस का सोवियत काल (Soviet Era) का युद्धपोत (Warship) डूबा, जबकि रूस ने दावा किया था कि आग लगने और जहाज पर रखे गोला-बारूद फटने के काण यह युद्धपोत डूबा. मोस्कवा पर 500 लोगों का चालक दल था, रूस ने कहा था कि मोस्कवा के डूबने से पहले इस दल को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया था और उन्हें शुक्रवार को क्रीमिया भेज दिया गया था. यूक्रेन ने कहा था कि इस घटना में लोगों की जान भी गई होगी.
NDTV स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
#war Photo of the damaged cruiser Moskva in the Black Sea in 15 April 2022.⚠️
— Capt(N) (@Capt_Navy) April 17, 2022
First impressions of this shocking photo. Life-saving equipment (rescue rafts) on board are missing, which means they were dropped into the water during the rescue operation./1 pic.twitter.com/WREeqmSvtA
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मोस्कवा के नुकसान के कारण रूस काले सागर में अपनी स्थिति को दोबारा देखेगा. अमेरिकी अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मोस्कवा के डूबने से रूस की लंबे समय की नौसेना क्षमताओं पर सवाल उठ सकते हैं. लेकिन लगता नहीं कि इससे युद्ध पर कुछ असर पड़ेगा क्योंकि अब तक रूस की नौसेना ने कोई बड़ी भूमिका निभाई नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं