विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

Grammys के स्टेज पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की अपील- 'जैसे हो सके, वैसे सपोर्ट करें...'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukraine President Zelensky) ने Grammys के स्टेज से एक अपील करते हुए दुनिया से कहा कि "हमें किसी भी तरह से समर्थन करें, लेकिन कोई भी मौन नहीं रहे".

Grammys के स्टेज पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की अपील- 'जैसे हो सके, वैसे सपोर्ट करें...'
नई दिल्ली:

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukraine President Zelensky) ने Grammys के स्टेज से एक अपील करते हुए दुनिया से कहा कि "हमें किसी भी तरह से समर्थन करें, लेकिन कोई भी मौन नहीं रहे". स्टेज से एक वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने आज ये बात कही है. दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रैमी अवार्ड्स में प्रसारित एक वीडियो में दिखाई दिए और दर्शकों से यूक्रेनियन का समर्थन करने की अपील की.

जॉन लीजेंड और यूक्रेन के कवि Lyuba Yakimchuck की परफॉर्मन्स से पहले उनका ये संदेश प्रसारित किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि "संगीत के विपरीत और क्या है? बर्बाद हुए शहरों और मारे गए लोगों की चुप्पी." उन्होंने आगे कहा कि "मौन को अपने संगीत से भरें. इसे आज ही भरें, हमारी कहानी सुनाने के लिए. किसी भी तरह से हमारा समर्थन करें.  लेकिन कोई भी मौन नहीं रहे." फिर शांति आएगी. 

उन्होंने कहा, "हमारे प्रियजन नहीं जानते कि हम फिर से साथ रहेंगे या नहीं. युद्ध हमें ये चुनने की अनुमति नहीं देता है कि कौन बचेगा और कौन शाश्वत मौन में रहेगा. हमारे संगीतकार टक्सीडो के बजाय बॉडी आर्मर पहनते हैं. वे घायलों के लिए गाते हैं. अस्पतालों में.  "वैसे भी, हम स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं. जीने के लिए, प्यार करने के लिए, आवाज करने के लिए. हमारी भूमि पर, हम रूस से लड़ रहे हैं. जो अपने बमों के साथ भयानक चुप्पी लाता है. मृत चुप्पी,"  यूक्रेनी शहरों का नाम लेते हुए अपने भाषण का उन्होंने समापन किया.

VIDEO: आर्थिक संकट से घिरा श्रीलंका, सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला जारी


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com