उन क्षेत्रों से 410 नागरिकों के शव बरामद किए हैं, जिन्हें हाल ही में रूसी सेना से वापस लिया है: यूक्रेन
नई दिल्ली:
रूस-यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है और इसके खत्म होने के आसार अभी तक नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान आया है. जिसमें रूस ने यूक्रेन के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमे ंकहा गया है कि रूसी बलों ने Bucha शहर में "नरसंहार" किया है.
- रॉयटर्स के हवाले से छपी खबर के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि Bucha शहर में शवों को दिखाने वाले फुटेज और तस्वीरें गलत हैं. ये यूक्रेन की ओर से "एक और उकसावे" की कोशिश है. दरअसल यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रविवार को रूसी बलों पर Bucha शहर में "नरसंहार" करने का आरोप लगाया था. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने कहा था कि, "हम अभी भी शव इकट्ठा कर रहे है और इनकी तलाश कर रहे हैं. लाशें सड़कों पर पड़ी हैं. उन्होंने नागरिकों को मार डाला.
- वहीं Bucha शहर के मेयर ने शनिवार को एएफपी को बताया कि यूक्रेनी सेना ने रूस से प्रमुख शहर पर नियंत्रण कर लिया था. "Bucha में, हम पहले ही 280 लोगों को सामूहिक कब्रों में दफन कर चुके है. मेयर अनातोली फेडोरुक ने कहा कि Bucha में एक ही गली में कम से कम 20 शवों को देखा. "इन सभी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है."
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि कीव के बाहर बुका शहर में नागरिकों की हत्याओं के लिए रूस का नेतृत्व जिम्मेदार है.
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि दुनिया अब इस तरह से रूस को देखेगी. ज़ेलेंस्की ने कसम खाई कि "दोषिों को दंडित किया जाएगा.
- इतना ही नहीं यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने उन क्षेत्रों से 410 नागरिकों के शव बरामद किए हैं, जिन्हें उसने हाल ही में रूसी सेना से वापस लिया था. ये जानकारी अभियोजक जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा ने रविवार को दी.
- खार्किव क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में रविवार को रूसी सेना के एक रिहायशी इलाके पर हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए.
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राजधानी कीव समेत प्रमुख क्षेत्रों से रूसी बलों को सफलतापूर्वक पीछे धकेलने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को बधाई दी है. कीव पर यूक्रेनी बलों के दोबारा नियंत्रण हासिल करने की खबरों के बीच शनिवार शाम टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जॉनसन ने कहा कि रूस के साथ चल रहे युद्ध में देश के अन्य हिस्सों में बड़ी चुनौतियां कायम हैं. दोनों नेताओं ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए प्रतिबंधों को जारी रखने के महत्व पर सहमति व्यक्त की.
- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कहना है कि यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर भारत की स्थिति दृढ़ व सुसंगत रही है. साथ ही जोर दिया कि वर्तमान वैश्विक व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रों की संप्रभुता के सम्मान में निहित है. अश्गाबात में शनिवार को 'इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन' में युवा छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत यूक्रेन में बिगड़ते मानवीय हालात को लेकर चिंतित है.
- अमेरिका की एक शीर्ष सांसद ने यूक्रेन पर अमेरिका और रूस के बीच शांति कायम करने के प्रयासों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है. साथ ही, उम्मीद जताई कि उनके प्रयास क्षेत्र में शांति बहाल करने में मददगार होंगे.
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि बदल गई है और रूस-यूक्रेन युद्ध पर उनके रुख का हर जगह स्वागत किया जा रहा है.