रूसी सेना ने यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रखी है. इसको देखते हुए अमेरीका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को कीव को खाली कराने के लिए कहा था. लेकिन, उन्होंने इनकार कर दिया. उक्त बातें एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) की एक रिपोर्ट में कही गई हैं. एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि जेलेंस्की ने कीव खाली कराने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि "लड़ाई यहां है; मुझे गोला-बारूद चाहिए, न की भाग निकलने की सलाह'. अधिकारी ने जेलेंस्की को उत्साही व्यक्ति बताया है.
बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया. इस पर तमाम देशों को वोटिंग करनी थी. हालांकि, इस वोटिंग से भारत ने खुद को बाहर रखा. भारत ने कहा है कि सभी सदस्य देशों को मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए कूटनीतिक तरीके से प्रयास करना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े. चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात मतदान से दूर रहे. यह प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पारित नहीं हो सका क्योंकि परिषद के स्थायी सदस्य रूस ने इस पर वीटो किया. वोटिंग के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया कि दुनिया हमारे साथ है, सच्चाई हमारे साथ है, जीत हमारी होगी.
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर कटाक्ष किया और कहा, "हम अकेले अपने देश की रक्षा कर रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पर रूसी मिसाइल हमले के बाद लोग देश छोड़कर पड़ोसी देशों में भागने की कोशिश कर रहे हैं. राजधानी कीव पर मिसाइल हमलों के बीच यूक्रेनी नागरिकों ने शुक्रवार को पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में बड़ी संख्या में घुसपैठ की है. इस इलाके में बड़ी संख्या में लोगों को सीमा पर घंटों इंतजार करते हुए भी देखा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं