विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2022

वॉर के बीच Ukraine के राष्ट्रपति ने यूरोपीय यूनियन से कहा- 'साबित करें आप हमारे साथ हैं' 

रूस ने युद्ध के 6वें दिन मंगलवार को यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूरोपीय यूनियन को साबित करना चाहिए कि वह रूस के खिलाफ यूक्रेन के साथ है.

वॉर के बीच Ukraine के राष्ट्रपति ने यूरोपीय यूनियन से कहा- 'साबित करें आप हमारे साथ हैं' 
हमने अपनी ताकत साबित कर दी है : जेलेंस्की
ब्रसेल्स:

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज होता जा रहा है. रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण तेज करते हुए कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया. रूसी फौजें यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही हैं. इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपीय संसद को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय यूनियन (EU) को यह साबित करना चाहिए कि वह यूक्रेन के साथ है क्योंकि वह रूसी आक्रमण का विरोध करता है. 

जेलेंस्की ने कहा, "बिना आपके (EU), यूक्रेन अकेला पड़ जाएगा. हमने अपनी ताकत साबित कर दी है. हमने साबित कर दिया है कि हम बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे आप हैं. इसलिए अब साबित करें कि आप हमारे साथ हैं, साबित करें आप हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे."

रूस ने युद्ध के 6वें दिन मंगलवार को यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए. खारकीव में रूसी बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन-रूस संकट को लेकर आज उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीएम ने यह बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी स्पष्ट कर दी थी. 

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कल (बुधवार) को दोनों देशों की दूसरे दौर की बैठक होनी है. इससे पूर्व हुई पहले दौर की वार्ता में दोनों देश किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके थे. यूक्रेन की मांग है कि रूस तत्काल अपनी फौजों को यूक्रेनी सरजमीं से वापस बुलाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com