विज्ञापन
3 minutes ago

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने कहा है कि युद्ध रोकना जरूरी है, इसीलिए वो रूस के राष्ट्रपति से बातचीत के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्‍हाइट हाउस में मुलाकात के बाद जेलेंस्‍की ने कहा कि ये आखिरी मुलाकात नहीं है. इस मुद्दे पर आगे भी सकारात्मक बातचीत होगी. इससे पहले जेलेंस्‍की के साथ कई यूरोपियन नेता भी व्हाइट हाउस पहुंचे. उनके साथ नाटो महासचिव मार्क रूट, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब भी मौजूद थे. 

LIVE UPDATES: 

बैठक से जल्द कुछ नतीजा निकल सकता है- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि कई मायनों में काफी ठोस प्रगति हुई है. कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति के साथ हमारी अच्छी बैठक हुई थी. मुझे लगता है कि इस बैठक से कुछ न कुछ नतीजा निकल सकता है और आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे साथ यूरोप के 7 बहुत शक्तिशाली नेता हैं और इस बैठक के तुरंत बाद हम उनसे मिलने वाले हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति का हमारे साथ होना सम्मान की बात- ट्रंप

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का हमारे साथ होना सम्मान की बात है. हमारे बीच काफी अच्छी बातचीत हुई है. मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है.

ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में ट्रम्प को "हत्याओं को रोकने" के प्रयास के लिए धन्यवाद दिया.

पुतिन से बातचीत के लिए तैयार, युद्ध रोकना जरूरी: ट्रंप के साथ PC में बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे. कुछ समय पहले ही यूरोपीय नेता भी यहां पहुंचे थे. यह पिछले हफ़्ते अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद हुआ है.

बैठक में ये नेता हो सकते हैं शामिल

अमेरिका की राजधानी में होने वाली बैठक में जेलेंस्की के साथ यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब और नाटो महासचिव मार्क रूटे के शामिल होने की संभावना है.

वाशिंगटन पहुंचने पर जेलेंस्की ने कही ये बात

वाशिंगटन पहुंचने पर जेलेंस्की ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम सभी समान रूप से इस युद्ध को शीघ्र और विश्वसनीय रूप से समाप्त करना चाहते हैं. और शांति स्थायी होनी चाहिए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ मिलकर यूक्रेन रूस को ‘‘वास्तविक शांति’’ के लिए मजबूर कर पाएगा.

हम सभी इस युद्ध को जल्द और मजबूती से समाप्त करने की प्रबल इच्छा रखते हैं : जेलेंस्की ने किया था पोस्ट

जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह जरूरी है कि यूक्रेन और पूरे यूरोप के लिए सुरक्षा गारंटी प्रदान करने के लिए अमेरिका, यूरोप के साथ काम करने पर सहमत हो. डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार रात सोशल मीडिया पर लिखा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यदि चाहें तो रूस के साथ युद्ध को लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं या फिर वे लड़ाई जारी रख सकते हैं. जेलेंस्की ने रविवार देर रात अपनी पोस्ट के जरिए जवाब देते हुए कहा कि हम सभी इस युद्ध को जल्द और मजबूती से समाप्त करने की प्रबल इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘शांति स्थायी होनी चाहिए’’, लेकिन वैसी नहीं जैसी आठ साल पहले रूस द्वारा क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन के डोनबास के एक हिस्से पर कब्जा करने के बाद थी तथा ‘‘पुतिन ने बस इसे एक नये हमले के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया था.’’

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com