विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2021

विवादित नस्‍ली रिपोर्ट के बीच ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन के अश्‍वेत सलाहकार कासुमु ने दिया इस्‍तीफा

यह दावा किया गया है कि डाउनिंग स्ट्रीट के भीतर कुछ समय से चल रहे तनाव के कारण सैम्युएल कासुमु ने इस्तीफा दिया है

विवादित नस्‍ली रिपोर्ट के बीच ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन के अश्‍वेत सलाहकार कासुमु ने दिया इस्‍तीफा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वरिष्‍ठ सलाहकार ने कासुमु ने इस्‍तीफा दे दिया है
लंदन:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के वरिष्ठतम अश्वेत सलाहकार सैम्युएल कासुमु (Samuel Kasumu) ने सिविल सोसाइटी एंड कम्युनिटीज के विशेष सलाहकार के अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार की विवादास्पद नस्लीय समीक्षा जारी होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को यह मामला सामने आया है.कासुमु का इस्तीफा एक मई से प्रभावी होगा .हालांकि, डाउनिंग स्ट्रीट ने उस खबर को "पूरी तरह से गलत" बताकर खारिज कर दिया है कि यह इस्तीफा नस्लीय और जातीय असमानता (सीआरईडी) रिपोर्ट से जुड़ा है, जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया था कि ब्रिटेन एक संरचनात्मक रूप से नस्लवादी राष्ट्र नहीं है लेकिन यह स्पष्ट है कि नस्लवाद देश में एक वास्तविकता बन गया है.

ब्रिटेन में लोगों को लॉकडाउन में मिली रियायत, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान

यह दावा किया गया है कि डाउनिंग स्ट्रीट के भीतर कुछ समय से चल रहे तनाव के कारण कासुमु ने इस्तीफा दिया है और यह सीधे तौर पर अति विवादित रिपोर्ट से जुड़ा नहीं है.डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, "कासुमु ने अपने समय के दौरान बहुत ही मूल्यवान भूमिका निभाई है."प्रवक्ता ने कहा, “जैसा कि उन्होंने पहले बताया था कि वह मई में अपना पद छोड़ेंगे. कई महीनों से उनकी यह योजना थी और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसी अफवाहें कि इस सप्ताह लिया गया उनका यह निर्णय सीआरईडी रिपोर्ट से जुड़ा है, जो पूरी तरह से गलत है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com