विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2023

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के परिवार को पुलिस ने पार्क में याद दिलाया ये नियम, जानें पूरा मामला

ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ जब 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहने गए थे, तब उनके साथ पालतू कुत्ता नोवा भी था. ऋषि सुनक ने 1 नवंबर 2022 को इसकी एक तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर की थी.

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के परिवार को पुलिस ने पार्क में याद दिलाया ये नियम, जानें पूरा मामला
क्लिप में ऋषि सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहलते देखा जा सकता है.
लंदन:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक बार फिर अपने पालतू कुत्ते की वजह से पुलिस की मुसीबत में फंस गए हैं. ऋषि सुनक और उनके परिवार को सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपने कुत्ते को घूमाते देखा गया. इस पार्क में साफ संकेत हैं कि वन्यजीवों को टहलाने के लिए उन्हें चेन से बांधना जरूरी है. इससे पहले सुनक पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और बिना सीट बेल्ट के कार ड्राइव करने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है.

टिकटॉक पर पोस्ट की गई क्लिप में ऋषि सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहलते देखा जा सकता है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देखकर नोवा भौंकने भी लगता है.

पुलिस ने एक बयान में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा, "उस समय मौजूद एक अधिकारी ने बात की और नियमों की याद दिलाई. जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांधा गया." इस मामले में ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ जब 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहने गए थे, तब उनके साथ पालतू कुत्ता नोवा भी था. ऋषि सुनक ने 1 नवंबर 2022 को इसकी एक तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर इंडियंस के बीच वायरल हो गई थी. 

बता दें कि 42 वर्षीय सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार के यहां हुआ था. उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था. फार्मेसिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक ने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक ‘विनचेस्टर' से पढ़ाई की है. 

इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए. उन्होंने 'गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक'में काम किया और बाद में अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए किया.

ये भी पढ़ें:-

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अवैध प्रवासन के खिलाफ नया कठोर कानून लाने की योजना में जुटे

विश्व राजनीति को प्रभावित करने वाले भारतीय मूल के नेताओं में निकी हेली शामिल, इन भारतवंशियों ने छोड़ी छाप..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com