विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

UK News: ऋषि सुनक ने खेला मास्टरस्ट्रोक, UK में 2029 तक टैक्स की मूल दर में 20% कटौती का वादा

ब्रिटेन में प्रधान में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन में बढ़ते टैक्स (Tax) को कम करने का वादा किया है. उन्होंने साल 2029 तक ब्रटेन (Britain) के लोगों को लिए टैक्स की मूल दर को 20% तक कम करने की कसम खाई है.

UK News: ऋषि सुनक ने खेला मास्टरस्ट्रोक, UK में 2029 तक टैक्स की मूल दर में 20%  कटौती का वादा
ब्रिटिश पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने टैक्स दर में कटौती को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है. (फाइल फोटो)
लंदन:

ब्रिटेन (Britain) के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन के लोगों को टैक्स (Tax) में बड़ी राहत देने की वादा किया है. उन्होंने साल 2029 तक ब्रिटेन के लोगों को लिए टैक्स की मूल दर को 20% तक कम करने की कसम खाई है. टैक्स को लेकर उनकी नीतियों में ये एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि शुरुआत से ही सुनक इस बात पर जोर देते रहे हैं कि वह लुभाने वाली पॉलिसी से दूर रहेंगे. वहीं टैक्स को लेकर ब्रिटेन की जनता परेशान है, जिसको लेकर सुनक ने लोगों को राहत देने वाला निर्णय लिया है. 

रायटर्स की खबर के मुताबिक बोरिस जॉसन की कुर्सी के दावेदार सुनक ने COVID-19 महामारी के दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था संभालने में देश और सरकार की बड़ी मदद की थी. उनको प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार में विदेश सचिव लिज़ ट्रस टक्कर दे रही हैं. इसी दौरान उन्होंने टैक्स में कटौती का वादा किया है.

सुनक ने कहा कि वह मुद्रास्फीति से निपटने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, लेकिन एक बार यह हासिल हो जाने के बाद वह 2024 में आयकर से 1 पेंस की छूट लेने के लिए पहले से घोषित योजना का पालन करेंगे, और फिर अगली संसद के अंत तक 3 पेंस की और छूट लेंगे,जो 2029 के आसपास होने की संभावना है.

कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों को पार्टी के नए नेता को वोट देने के लिए अपने मतपत्र मिलने शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को एक बयान में उन्होंने कहा, "यह एक कट्टरपंथी दृष्टिकोण है, लेकिन यह एक यथार्थवादी भी है." बता दें कि ब्रिटेन में 7 जुलाई को तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने का बाद से नये पीम पद का चुनाव होना है.

ये भी पढ़ें:  

मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास के नाम पर फर्जीवाड़े की जांच कर रही है ईडी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com