ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने युवा कर्मचारियों को दफ्तरों से काम करने का दिया सुझाव

वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस गर्मी में धीरे-धीरे लोग दफ्तरों में काम करने आएं.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने युवा कर्मचारियों को दफ्तरों से काम करने का दिया सुझाव

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक.

लंदन:

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने युवाओं को सलाह दी है कि वे दफ्तर जाएं और वहां से कामकाज करें, क्योंकि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते घर से काम करने संबंधी दिशानिर्देशों को सरकार ने पिछले महीने वापस ले लिया. लिंक्डइन न्यूज को दिये साक्षात्कार में भारतीय मूल के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुनाक ने करियर की शुरुआत में निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के साथ काम को याद करते हुए कहा कि उन्हें कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों के साथ काम करने का लाभ मिला.

सुनाक ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस गर्मी में धीरे-धीरे लोग दफ्तरों में काम करने आएं.

वित्त मंत्री ने साक्षात्कार में कहा, 'मैं पहले भी युवा कर्मियों से कह चुका हूं कि दफ्तर से काम करने के काफी फायदे हैं. जब मैनें करियर की शुरुआत की तो मुझे भी इसका काफी लाभ मिला.'

उन्होंने कहा, 'पहली नौकरी के दौरान मुझे जो सहकर्मी मिले, मैं अब भी उनसे बात करता हूं. रास्ते अलग होने के बावजूद वे मेरे करियर में सदैव मेरे मददगार रहे हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त मंत्री ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आर्थिक गतिविधियां खुलने के साथ-साथ लोगों की भर्ती की प्रक्रिया भी तेज होगी और अधिकतर लोग काम पर वापस लौट आएंगे. लेकिन सभी को यह मौका नहीं मिल पाएगा... मैंने शुरुआत में कहा था कि मैं हर किसी की नौकरी नहीं बचा सकता. मुझे नहीं लगता कि कोई भी वित्त मंत्री ऐसा कर सकता है.'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)